योगी के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बोले 'स्वामी प्रसाद को इलाज के लिए आगरा भेज दें अखिलेश यादव',
प्रदेश की गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्हें इलाज के लिए आगरा व बरेली के अस्पताल में भेज देना चाहिए। उन्हें इलाज की जरूरत है।
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इटावा के विकास भवन में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को धोखा कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद उनके पुराने साथी हैं, लेकिन उनके इस बयान के बाद लगता है कि सपा अध्यक्ष को उनका इलाज कराना चाहिए।
प्रदेश में घोसी विधान सभा पर चल रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव तो भाजपा ही जीतेगी। भाजपा पहले रामपुर व आजमगढ़ के चुनाव भी जीत चुकी है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बाड्रा के बनारस से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच उन्होंने कहा कि कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, सबका स्वागत है।