जोधपुर हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से 236 कछुए बरामद,कछुआ तस्कर भाई बहन गिरफ्तार
वन विभाग व जीआरपी ने तस्करी कर जोधपुर हाबड़ा एक्सप्रेस से ले जा रहे 236 कछुए को बरामद किया है.मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कुछआ तस्करी के आरोप में भाई बहन को गिरफ्तार किया है.दोनों सुल्तानपुर जनपद के रहने वाली हैं. जीआरपी ने सभी कछुए को ट्रेन से रेस्क्यू कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है.प्रयागराज से आसनसोल ले जा रहे थे कछुआ बेचने. गिरफ्तार दोनों भाई बहन को वन विभाग ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस डाउन के पीछे के जनरल कोच से बैग,थैले में रखे भारी मात्रा में कछुआ को वन विभाग और जीआरपी ने बरामद किया है. इस मामले में तस्करों को गिरफ्तार किया है दोनों सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं रिश्ते में भाई-बहन है. प्रयागराज से आसनसोल ले जा रहे थे वहां पर महंगे दामों में बेचने के फिराक में थे लेकिन उसके पहले वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से वन विभाग टीम को सूचना दे दिया सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया ट्रेन आने से पहले वन विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई जीआरपी की मदद से रेस्क्यू का जोधपुर हावड़ा डाउन ट्रेन से 236 कछुए बरामद किया.गिरफ्तार कछुआ तस्कर राकेश उसकी बहन लक्षो महेशुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर के रहने वाले हैं.इनके पास कोई यात्रा टिकट भी नहीं था. मिर्जापुर जीआरपी में दोनों को ट्रेन से उतरवा कर उनके पास से कुल संख्या 236 कछुआ गिनती करा कर कछुआ और कछुआ तस्करों को वन विभाग को सुपर्द कर दिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिला कि हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से कछुआ तस्कर प्रयागराज से कछुआ लेकर आसनसोल जा रहे हैं, ट्रेन आने से पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी की मदद से सभी कछुआ को बरामद कर लिया गया है दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है जो आसनसोल बेचने ले जा रहे थे दोनों गिरफ्तार महिला पुरूष रिश्ते में भाई-बहन है. इनके पास से 236 कछुआ बरामद करते हुए वन जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. सभी कछुआ को तालाबो में छोड़ा जायेगा.इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।