-हरदोई में 2 शातिर वन माफियाओ की 3 करोड़ 55 लाख की सम्पति कुर्क
-अवैध तरीके से अर्जित कुल 11 संपत्तियों को कुर्क किया गया
-पुलिस और प्रशासन ने ढोल बजवाकर सम्पत्ति कुर्क कराई
-गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजे गए वांछित आरोपी हनीफ और सलीम की सम्पत्ति कुर्क
-डीएम के आदेश पर पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर ढोल बजा कर किया कुर्क
-पुलिस का ढोल बजने से अपराधियों में दहशत का माहौल
-थाना टडियावा के देविया फतेहपुर गांव में सम्पत्ति हुई कुर्क
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो शातिर अभियुक्तों की करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपए की अवैध तरीके से अर्जित कुल 11 संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही की है।पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है दोनों आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम उत्तर प्रदेश वन उपज अभियवहन अधिनियम समेत कई धाराओं में मामले दर्ज थे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आरोपियों पर कुर्की की कार्यवाही की गई है।
तस्वीरों में पुलिस की मौजूदगी में बज रहें ढोल का कारण अपराधियों पर सख्त कार्यवाही का नतीजा है।हरदोई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हनीफ उर्फ़ सुट्टे पुत्र आबिद खां व सलीम पुत्र आबिद खां निवासी देविया फतेहपुर थाना टडियावा हरदोई की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश गिरोह वन अधिनियम के तहत अनुमानित बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ 55 लाख रुपए की कुल 11 संपत्तियों को जिला अधिकारी हरदोई के आदेश के अनुपालन में कुर्क करने की कार्यवाही की है।कुर्क की गई 11 चल अचल संपत्तियों को आज तहसीलदार टडियावा क्षेत्राधिकारी हरियावा की मौजूदगी में जिला मजिस्ट्रेट सदर को रिसीवर नियुक्त करते हुए कुर्की की कार्यवाही की गई है।