डेढ करोड की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर में पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत डेढ़ करोड़ रुपए की अफीम को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि अन्य बड़े खुलासे भी किए जाएंगे ।
थाना अल्हागंज पुलिस रात्रि में ग्रस्त कर रही थी कि उसे बारहपत्थर रोड से मंझा पश्चिमी की तरफ से दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिए जो अचानक सामने से हम पुलिस वालों को आता देखकर पीछे मुडकर तेजी से भागने लगे । इस पर थाना अल्हागंज पुलिस द्वारा एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर मंझा पश्चिमी तिराहे से करीब 50 मीटर की दूरी पर पश्चिमी मंझा रोड़ पर मौके पर ही अभियुक्तगण.अशोक व ब्रजेश कुमार को हिरासत लिया गया । जामा तलाशी पर अभियुक्त अशोक उपरोक्त से 800 ग्राम व अभियुक्त ब्रजेश कुमार उपरोक्त से 700 ग्राम भारी मात्रा में अफीम बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अभी तो के पास से अफीम की अतिरिक्त मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है पुलिस का दावा है की पूछताछ के बाद उनसे मिली जानकारी की बिना पर अन्य खुलासे भी किए जाएंगे ।