हाथरस जलभराव से परेशान लोगों ने सांसद और विधायक के मिसिंग के पोस्टर लगाकर किया प्रदर्शन,उधर जलभराव से कोतवाली सदर की पुलिस भी परेशान।
हाथरस में हुई पहली तेज बरसात में ड्रेनेज व्यवस्था की खुली पोल पूरे शहर में जगह-जगह हुआ जलभराव, जलभराव से परेशान लोगों ने सांसद और विधायक के मिसिंग पोस्टर हाथ में लेकर किया जमकर प्रदर्शन।
आपको बतादे कि हाथरस नगर पालिका के द्वारा बरसात आने से पूर्व नाले नालियों की तली झाड़ साफ सफाई कराने का दावा किया जाता है लेकिन जैसे ही बरसात आती है तो ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो जाता है और पूरे शहर में पानी ही पानी भर जाता है जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह पहली तस्वीर है हाथरस के बिजली कॉटन मिल रेलवे क्रॉसिंग से मंडी रोड की जहां भारी जलभराव के चलते वाहन चालक और पैदल राहगीरों को निकलने में दुसवारियों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तस्वीर है हाथरस सदर कोतवाली परिसर की जहाँ जरा सी बरसात में भारी जलभराव हो जाता है इस जलभराव के कारण आने वाले फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही पुलिस कर्मियों को भी जलभराव से होकर निकलना पड़ता है आक्रोश पुलिस कर्मियों के मन में भी काफी है लेकिन जिम्मेदारों का डर कहै या पुलिस प्रशासन का अनुशासन वह आज तक विरोध नहीं कर पाए पर दबे जुबान में समस्या से निजात दिलाने की मांग यह लोग भी करते हैं