Type Here to Get Search Results !

अपराधी के आत्मसमर्पण का तरीका आपको कर देगा भावुक


सीओ साहब! मैं डेढ़ वर्षों से इधर-उधर भाग रहा हूं। आए दिन घर और रिश्तेदारों के यहां छापा पड़ रहा है। मेरा घर बर्बाद हो गया है। जीवन में कभी भी ऐसा अपराध नहीं करूंगा। पत्नी भी जेल में है और बहुत ही विश्वास के साथ आत्मसमर्पण करने आया हूं।    

चौंकिए नहीं यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है बल्कि रुदौली में थाना समाधान दिवस पर आत्मसमर्पण का पोस्टर लिए पहुंचे एक आरोपी की दहशत भरी आवाज है। दरअसल सीओ व कोतवाल की मौजूदगी में रुदौली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में गोवध निवारण अधिनियम के फरार आरोपी ने डेढ़ वर्ष बाद पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया।

कोतवाली रुदौली में आए आरोपी ने कहा की पुलिस आए दिन तलाश में घर पहुंच रही। कोतवाली रुदौली के ग्राम पंचायत ऐथर के बाहर नवंबर 2022 में गोवंश का वध हुआ था। कोतवाली पुलिस ने छह लोगों पर गोवध निवारण अधिनियम की एफआईआर दर्ज की थी। पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि छठा आरोपी अकबर अली फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी के लिए कोतवाल देवेंद्र सिंह ने टीम का गठन किया था। पुलिस आए दिन उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार की रात सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने कोतवाल देवेंद्र सिंह के साथ कई जगहों पर छापेमारी की थी।

शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली में चल रहे समाधान दिवस में सीने पर आत्म समर्पण का पोस्टर लिए पहुंचे युवक ने सीओ और कोतवाल को बताया कि मैं अकबर अली गोवध का डेढ़ वर्ष पुराना फरार आरोपी हूं। जीवन में दोबारा ऐसा अपराध नहीं करूंगा। सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि ऐथर निवासी आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad