एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले का असर जिले तक पहुंचा, पति ने पत्नी को मारपीट कर पढ़ने से किया इंकार।
![]() |
कहा जूती बना कर रखूंगा ज्योति मौर्या नहीं।
पीड़िता ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से लगाई मदद की गुहार।
दरअसल कन्नौज के डालियाल पुर की रहने वाली दीक्षा का विवाह विक्रम सिंह के साथ तीन माह पूर्व ही विक्रम सिंह के साथ हुआ था।
दीक्षा के अनुसार वह उस समय बीएड की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
अब जबकि एसडीएम ज्योति मौर्य के केस की जानकारी सभी को हो चुकी है तो उसके पति ने उसका फोन छींनते हुए उससे कहा कि हम ज्यादा पढ़ाई नहीं करवा पाएंगे तुझे पैर की जूती बना कर रखूंगा ज्योति मौर्या नहीं।
वहीं पीड़िता ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।