भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर बने गड्डों पर धान रोपण कर सरकार के खिलाफ जमकर बोला हल्ला
हाथरस के सासनी नानऊ रोड़ पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रहे गहरे गड्डों में भरे गंदे पानी में खड़े होकर धान रोपण किया और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल दिया सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई प्रदर्शनकरियों को समझाने में जुट गई।
दरहसल आपको बतादें की कोतवाली सासनी क्षेत्र के नानऊ रोड़ पर उस समय प्रदर्शन मच गया जब सड़क की हालत जर्जर हो गई। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क पर हो रहे गहरे गड्डों के पानी मे खड़े पर पहले तो धान रोपण किया फ़िर उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल दिया। ज़िले में शहर से लेकर गॉव तक की सड़कों की हालत जर्जर है। जिला प्रशासन से शहर से गॉव तक लोगों ने सड़कों के निर्माण के लिए कई बार ज्ञापन सौंप दिए गए हैं। लेकिन जिला प्रशासन इस ओर धयान नही दे रहा है। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं के किया है।जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार उर्फ़ भोला के नेतृत्व में सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया।