Type Here to Get Search Results !

जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा,विधायक से हुई नोकझोंक


यूपी के सीतापुर में बीजेपी एमएलए ज्ञान तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्त में तीखी नोकझोंक और कहासुनी हुई जिसमे बैठक में मौजूद सदस्यो ने जमकर हंगामा काटा। नोकझोंक व हंगामे को देख ब्लाक प्रमुख रामपुर मथुरा ने बोर्ड बैठक स्थगित कर दी और बैठक छोड़कर चली गई।वही पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने सांसद प्रतिनिधि सहित विधायक ज्ञान तिवारी के समर्थको द्वारा बैठक का माहौल खराब करने का आरोप लगाया।वही हंगामे के बाद बीजेपी MLA आशा मौर्या ने कहा की अगर किसी को कार्य करने का तरीका नही आता हो तो वह सीखता है।

आपको बता दें  की आज रामपुर मथुरा में विकास कार्यो को लेकर बैठक चल रही थी बैठक के कुछ ही देर बाद बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी अपने समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचे।बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि मझले द्वारा पिछली बोर्ड बैठक की करवाई पढ़े जाने की बात रखी जिसका पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता द्वारा विरोध किया गया और बैठक में उनकी मौजूदगी को लेकर गलत बताया।इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी और पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता के बीच विवाद होने लगा। जिसके बाद दोनों के बीच कुछ देर बाद दोनो के बीच शुरू हुआ विवाद शांत हुआ।

हंगामे को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने बैठक स्थगित कर दी और बैठक को छोड़कर चली गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि विधायक के साथ कुछ अवांछित लोग बैठक में घुस आए और पूरे माहौल को खराब कर दिया। इस मामले पर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने मीडिया से दूरी बना ली है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad