बलरामपुर में सपा का प्रदर्शन अघोषित बिजली कटौती का विरोध, आंदोलन की चेतावनी,ऊर्जा मंत्री को भेजा ज्ञापन
प्रदेश सरकार के तमाम आदेशों और निर्देशों के बाद भी बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। बलरामपुर जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में समाजवादी पार्टी की तरफ से जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री और गैसड़ी के पूर्व विधायक डॉ. एसपी यादव ने किया।बलरामपुर में सपा का प्रदर्शन:अघोषित बिजली कटौती का विरोध, आंदोलन की चेतावनी, ऊर्जा मंत्री को भेजा ज्ञापन।
बलरामपुर में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।प्रदेश सरकार के तमाम आदेशों और निर्देशों के बाद भी बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। बलरामपुर जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में समाजवादी पार्टी की तरफ से जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री और गैसड़ी के पूर्व विधायक डॉ. एसपी यादव ने किया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली कटौती के विरोध में नारेबाजी करते हुए बलरामपुर जिले में बिजली कटौती खत्म करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा की बलरामपुर जिले के विभिन्न नगरों और गांवों में जबरदस्त कटौती की जा रही है। इससे भीषण गर्मी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और नलकूपों से सिंचाई नही हो पा रही है।प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा की जिले में रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जाए और पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। प्रदर्शन कारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर तीन दिन के भीतर बिजली कटौती बंद नहीं की जाती है तो जिले में जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा।