फर्जी चेचिस नम्बर के 5 ट्रक बरामद,8 अभियुक्त गिरफ्तार
एसटीएफ और महाराजगंज जनपद की नौतनवा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग का 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है। यह गैंग इंसयोरेन्स न जमा करने वाले ट्रकों को लेकर उसके इंजन नम्बर और चेसिस नम्बर बदलकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करते थे। एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के दो अभियुक्तों यूपी के बस्ती जिले 5 अभियुक्तों और नौतनवा के एक अभियुक्त सहित कुल 8 को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 5 ट्रक एक कार मोबाइल बरामद किया गया है।
भारत नेपाल की सीमा के थानां नौतनवा का यह दृश्य है जहां पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह 8 अभियुक्त एसटीएफ और पुलिस की रडार पर काफी दिनों थे। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यह गैंग ट्रकों के इंजन नम्बर और चेसीस नम्बर बदलकर नया रजिस्ट्रेशन फर्जी रजिस्ट्रेशन करता था।एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के दो अभियुक्तों यूपी के बस्ती जिले 5 अभियुक्तों और नौतनवा के एक अभियुक्त सहित कुल 8 को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 5 ट्रक एक कार मोबाइल बरामद किया गया है। थानां नौतनवा पर इन सभी के विरुद्ध कूट रचना धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल एसटीएफ और पुलिस ने फर्जीवाड़ा गैंग का खुलासा करते हुए 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर 5 ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।