बस्ती पहुचे सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी,जमकर झूमे भक्त
जागरण में पहुचे सुप्रसिद्ध शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी।
माँ शांति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ विशाल भंडारा एव जागरण में पहुचे भजन गायक।
माँ शांति सेवा संस्थान के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह सुड्डू, उपाध्यक्ष सिंपी सिंह द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम।
सांसद हरीश द्विवेदी, सांसद जगदम्बिका पाल, तपशी धाम मन्दिर के महंत जय बक्स दास, अंकुर वर्मा ने किया हंसराज रघुवंशी का स्वागत।
हंसराज रघुवंशी ने शिव भजन पर जमकर नाचे कावड़िया।
शिव भजन पर हजारों की संख्या ने कावड़िया सहित झूमते रहे लोग।
लाखों की संख्या में कावड़ियो ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद।
बस्ती जिले के फुटहिया पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा एवं शिव जागरण कार्यक्रम का आयोजन।
इस दौरान तेज प्रताप सिंह सुड्डू, सिंपी सिंह, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, चंचल शाही, लालजी यादव, सचिन सिंह, सुमन सिंह, वागीश सिंह, सहित तमाम लोग एव कावड़िया भक्त रहे मौजूद।
कार्यक्रम के दौरान पंकज गोस्वामी के द्वारा भी प्रस्तुत किया गया शिव भजन ।