शिवपाल सिंह यादव का बयान
इटावा के नुमाइश पंडाल में भारतीय सेना में रेजिमेंट गठन के लिए जनजागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप स शिवपाल सिंह यादव पहुंचे जहां पर शिवपाल सिंह यादव अधिकारियों पर जमकर बरसे।
इटावा के नुमाइश पंडाल में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन के लिए जनजागृति सम्मलेन आयोजन कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश को नौकरहशाही के बल पर छोड़ दिया है एमपी एमएलए की कोई सुनवाई नही हो रही है रिश्वत चल रही है।
शिवपाल सिंह ने मंच से कहा कि आज अहीर समाज की क्या परेशानियां है आज अहीर के नाम से लुटाई और अपमानित होना पड़ रहा है थाने तहसील और बड़े से बड़े अधिकारियों के कार्यालय यादव मुसलमान और अन्य जातियों को कितना अपमानित होना पड़ रहा है इसलिए एकता की जरूरत है अगर एकता होती है तो इसे रोका जा सकता है ।
एकता में ताकत होती है हम सत्ता में हो या ना हो किसी अधिकारी की हिंमत नही होती थी यहाँ का एसएसपी डीएम नही सुन रहा है जिले के थाने और तहसील में लूट हो रही है यादवों को पकड़कर क्या उनसे वसूली नही हो रही है इसको रोकना पड़ेगा आप सब एक हो जाओ तो आपको विश्वास दिलाते है कि यहां के जितने भी बेईमान और लूटेरे अधिकारी है जो यादव और मुसलमान के नाम से शोषण कर रहे है ।
अपने संगठन को मजबूत करके दिल्ली की सरकार पर कब्जा करेंगे और जिस दिन कब्जा हो जाएगा उस दिन अहीर रेजिमेंट भी बन जाएगा।