रोडवेज बस ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंदा, चारो की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बार फिर यातायात के नियमों पर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए, संभल के इस हादसे से पता चलता है कि यातायात के नियमों का पालन करने के मामले में पुलिस के दावे सिर्फ हवा हवाई हैं, संभल में रोडवेज बस ने एक बाइक पर सवार चार को रौंदा,जिसमें दो मासूम सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को हिरासत में ले लिया। शवो को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संभल जनपद नरौली निवासी शाजे आलम मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव देवीपुरा नंगला निवासी अपनी बहन शबाना को ससुराल से बाइक पर लेकर नरौली जा रहा था। एक.ही बाइक पर उनके साथ शबाना की दो साल की बेटी जुनैरा व डेढ़ माह की बेटी थी।बनियाठेर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर राधा गोविंद इंस्टीट्यूट के पास चंदौसी की ओर से मुरादाबाद जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया, हादसे में बाइक सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी चंदौसी लाया गया। वहां डॉक्टर ने घायलों को मृत घोषित कर दिया, भी पुलिस ने चारों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही बता दें कि संभल पुलिस के यातायात के नियमों का पालन कराने के दावे भी हवा हवाई नजर आ रहे हैं क्योंकि एक ही बाइक पर सवार चार लोग थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और सभी के सर में चोट आई हैं, यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस कहां थी फिलहाल इस घटना से दो परिवार पूरी तरह उजड गये।