जिला कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को प्रदेश सरकार आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त तक बड़ी राहत देने जा रही है।
मानवीय आधार पर चयनित किए गए छह कैदियों को जेल की चाहरदीवारी से बाहर भेजने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जेल में बंद ऐसे कैदियों की लिस्ट शासन को सौंपने के लिए कहा है।
इन कैदियों के भेजे गए हैं नामः
समय पूर्व रिहाई के लिए जेल प्रशासन की ओर से रजनी कहार पुत्री जगराम, विष्णु ऊर्फ विशुन पुत्र चौथी चौहान, महाबोर पुत्र हरिश्चन्द्र, रामकेवल ऊर्फ बिंदू पुत्र रामलौट, राजेश्वर पुत्र रामबली और अशोक पुत्र रामप्रसाद के नाम शासन भेजे गए हैं। शासन से हरी झंडी मिलते हो इन्हें जेल की कैद से मुक्ति मुक्ति मिल जाएगी।