रेलवे स्टेशन बस्ती पर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को जीआरपी बस्ती ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस अरविंद कुमार शर्मा द्वारा आज प्लेटफार्म नंबर 2 से अश्रु पासवान उर्फ पसारू पुत्र बिकाऊ पासवान निवासी बाहरी रोड भव्य होटल के सामने पुरानी बस्ती तथा रंजीत गुजराती पुत्र दीपक निवासी चयन पुरवा थाना पुरानी बस्ती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 46 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर तथा 60 नशीली गोली अल्प्राजोलम यानी कुल वजन 52 ग्राम व चोरी की चार आदत मोटरसाइकिल और ₹720 बरामद किया गया है ।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि इनके खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस थाने पर तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसका अनावरण आज किया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कहा कि हम लोगों द्वारा रेनोवा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल व सामान चोरी कर व नशीली पदार्थों की बिक्री की जाती है।