Type Here to Get Search Results !

रेलवे की साइट हैकर के करोड़ो की संपत्ति पर प्रशासन का कब्जा

IRCTC रेल मंत्रालय की वेबसाइट को हैक कर फर्जी ई-टिकट का बडे पैमाने पर अवैध व्यापार जैसे आपराधिक कृत्य कारित करने वाले माफिया व उसके रिश्तेदार सहयोगी साथियों की एक करोड़ आठ लाख बीस हजार रुपए कीमत की अवैध संपत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में थाना हरैया पुलिस व राजस्व टीम द्वारा जब्ती की गई।


आज दिनांक 20.06.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना हरैया के मु0अ0सं0 87/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद हामिद अशरफ पुत्र जमीरूलहसन निवासी निवासी ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज, नवाई परगना नगर पश्चिम तहसील हरैया, जिला बस्ती व उसके रिश्तेदार सहयोगी साथियों के द्वारा अपराध कारित कर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति ग्राम बनकटा तप्पा नवाई की आराजी सं0 7/0. की आराजी नं0 109/0.222 हे0 का बैनामा क्रेता जमीरूल हसन पुत्र फखरूल हसन निवासी रमवापुर कला, पो0- कोडीकोल तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी जमीन कीमती 600000/- व ग्रामम रामगढ़ उर्फ जंगल कठार तप्पा खुरियार की आराजी सं0 452ख/0 से 0.1175 हे0 का बैनामा क्रेता जमीरूलहसन पुत्र फखरूल हसन निवासी रमवापुर कला, नवाई तहसील हर्रैया, जिला बस्ती हाल पता रतास उर्फ कप्तानगंज की जमीन कीमती मूल्य 150000/- व ग्राम रामगढ़ उर्फ जंगल कठार तप्पा खुरियार की आराजी सं0 430/2.516 हे0 में से 0.8387 हे0 का बैनामा क्रेता मो0 वसीम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन सा0 धुनिया टोला , पुरानी बस्ती तहसील व जिला बस्ती व जमीरूलहसन पुत्र फखरूल निवासी रमवापुर खुर्द, पो0- कोडीकोल तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी जमीन कीमती मूल्य 900000 व रमवापुर कला नवाई की आराजी सं0 41/0.3030 हे0 में से 0.101 हे0 का बैनामा क्रेता जमीरूलहसन पुत्र फखरूल निवासी रमवापुर खुर्द, पो0- कोडीकोल तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी जमीन कीमती मूल्य 570000/- कुल सम्पत्ति मूल्य 22,20000/- रूपये की जमीन कुर्क की गयी एवं  ग्राम मनिकरपुर तप्पा नवाई की आराजी सं0 17/0.085 हे0 में से 227.61 वर्ग मी0 का बैनामा क्रेता मो0 हामिद अशरफ पुत्र जमीरूल हसन निवासी ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज, नवाई परगना नगर पश्चिम तहसील हरैया, जिला बस्ती के नाम से क्रय की गयी जमीन कीमती 700000/- व ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज, तप्पा नवाई की आराजी सं0 390/0.395 हे0 में से 0.131667 हे0 का बैनामा क्रेतागण श्रीमान जैतुननिशा पत्नी जहीरूद्दीन साकिनान ईटवा कानूनगो तहसील हरैया,जिला बस्ती व श्रीमती अमीनाखातून पत्नी मो0 वसीम दक्षिण दरवाजा बस्ती (पुरानी बस्ती) तहसील व जिला बस्ती व श्रीमती शबनम निशा पत्नी मुनीर अली सा0 कटरा आई0टी0आई0 पो0- आई0टी0 बस्ती तहसील व जिला बस्ती व कुलसुम पत्नी साकिर अली सा0 बक्सर (देवापार) तहसील व जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी है, कीमती मूल्य 7900000/-  कुल सम्पत्ति मूल्य रूपये 8600000/- की जमीन के सम्बन्ध में कुर्क कार्यवाही अनवरत प्रचलित है, जो अपराध कारित कर अर्जित सम्पत्ति से क्रय की गयी थी, उक्त संपत्ति को अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत जप्त करने हेतु रिपोर्ट प्रभारी निरीक्षक हरैया द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बस्ती को प्रेषित किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी महोदया का आदेश प्राप्त होने के उपरांत आज दिनांक 20.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक हरैया विनय कुमार पाठक मय हमराह उ0नि0 राममणि उपाध्याय , उ0नि0 दिलीप कुमार सोनी, हे0का0 रामेश्वर पाण्डेय, हे0का0 चन्द्रप्रकाश दूबे, का0 संदीप सिंह, का0 योगेश यादव, का0 धन्नू यादव , म0का0 अंजू गौड़ एवं नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली व नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव मय राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर ग्राम गवाहों एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नियमानुसार उपरोक्त ग्रामों की सम्पत्ति कीमती 2220000/- (बाईस लाख बीस हजार रूपये) की जप्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की गयी तथा अन्य शेष 8600000/- (छियासी लाख रूपये ) की उक्त सम्पत्तियों के सम्बन्ध में कुर्क की कार्यवाही प्रचलित है। कुल सम्पत्ति 10820000/- (एक करोड आठ लाख बीस हजार रूपये) है तथा अभियुक्त हामिद अशरफ के HDFC बैंक घनसवली मुम्बई के खात सं0 50100202803786 व 20200027871898 को सीज किये जाने हेतु प्रबंधक HDFC बैंक को रिपोर्ट प्रेषित की गयी व ग्राम जसईपुर तप्पा नवाई की आराजी सं0 53/0376 हे0 में से 127.74 वर्ग मी0 का बैनामा क्रेता मो0 हामिद अशरफ  पुत्र जमीरूल हसन निवासी रतास उर्फ कप्तानगंज तहसील हर्रैया, जिला बस्ती के नाम क्रय की गयी सम्पत्ति जिसकी मू0 960000/- रूपये पूर्व मे विक्रय किये जाने के कारण अग्रेतर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad