हमने कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम किया ।। ये सिर्फ बीजेपी कर सकती थी -राजनाथ सिंह
देश और हमारा प्रदेश लगातार विकास के पथ पर है ।। हमें जल्द अयोध्या में भव्य रामन्दिर भी पूर्ण देखने को मिलेगा ।।।
हमने जो कहा वो किया , पर उसके बाद विपक्ष अनर्गल आरोप लगाता रहता है ।
देश के के लोकप्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे थे इस दौरान भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। आगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आज भी रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है ।। हमारे कई युवा वँहा फंसे हुए थे ।। जिनके लिए मोदी जी ने पुतिन सहित अन्य राष्ट्राध्यक्ष को फोन किये और 04 घंटे युध्द रुकवाकर सभी फसे युवाओं को भारत बापिस लाया गया ।
जब कांग्रेस के पीएम थे तो वो लाचारी व्यक्त करते थे । और एक हमारे पीएम मोदी हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म कर जनता को 100 का 100 रुपया पूरा पैसा उपलब्ध कराया ।।
हमने स्वास्थ के क्षेत्र में तमाम योजनाएं चलाई ।। आज आम गरीब को लाखों का मुफ्त इलाज फ्री मैं मिल रहा है ।।
आज यूपी नंबर वन है । आज यूपी में 13 एक्सप्रेसवे चल रहे हैं । बहुत सराहनीय काम योगी सरकार में हुए है ।। आज यूपी की तस्वीर बदल रही है ।
आतंकवाद आज दम तोड़ रहा है और मैं रक्षा मंत्री होकर वादा करता हूँ देश नही झुकने दूंगा, आज सबसे मजबूत फाइटर इंजन भारत में बनेगा । भारत आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ रहा है ।
इसलिए मैं आपसे अपील करने आया हूँ कि 2024 मैं मोदी जी की सरकार एक बार फिर लेकर आएं , मैं यूपी के लोगो से कहना चाहता हूँ कि आज डबल इंजन की सरकार है जो बेहतर काम कर रही है और करती रहेगी ।