महोबा में सांप लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक,
जिला अस्पताल में हैरत में पड़ गए लोग, बोला- इसी के काटने से बिगड़ी मेरी तबीयत
महोबा जिला अस्पताल में उस समय एक अजीबों-गरीब मामला देखने को मिला, जब एक युवक सांप को लेकर इलाज कराने पहुंचा। सांप के काटने से युवक की हालत बिगड़ी थी। जिससे युवक अपने बेहतर इलाज के लिए साथ में सांप ले आया। हाथ मे सांप लिए युवक को अस्पताल में देख मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।
दरअसल यह अजीबों-गरीब मामला महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिकारी ग्योड़ी गांव का है जहां पर एक 30 वर्ष के युवक को सांप ने काट लिया जिसके बाद युवक सांप सहित अस्पताल जा पहुंचा। बताया जाता है कि गांव में रहने वाले अमर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र सिंह घर में सो रहा था तभी अचानक घर के छप्पर में बैठा तकरीबन एक फीट का साथ उसके ऊपर गिरा और उसे डस लिया। युवक द्वारा चीख-पुकार मचाने पर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए और देखा कि पास में ही एक सांप बैठा हुआ है जिसने उसे काटा है।
इसके बाद परिवार के लोगों ने सांप को लाठी से पीटकर वही मार दिया और मरे हुए सांप को थैले में रखकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां सांप को डॉक्टर की टेबल पर रखकर मरीज इलाज की गुहार लगाने लगा।
पुष्पेंद्र सिंह के परिजन बताते हैं कि उसे इसी जहरीले सांप ने काटा है जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। डॉक्टर ने अपनी टेबल पर सांप देख उसे हटाने के लिए कहा और युवक का इलाज शुरू कर दिया।
अस्पताल में मौजूद हर कोई यह मंजर देख हैरत में पड़ गया कि कैसे अजीबोगरीब हरकत करते हुए युवक सांप को लेकर ही अस्पताल इलाज कराने आया है। बहरहाल युवक की हालत स्थिर है और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर पंकज राजपूत बताते है कि युवक को काटने वाला सांप का काफी जहरीली प्रजाति का है l