Type Here to Get Search Results !

ठेके के खिलाफ सड़क पर उतरी गुलाबी गैंग,

 महोबा में शराब ठेके से परेशान महिलाओं ने जमकर  किया प्रदर्शन


 महोबा में शराब ठेके से परेशान महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और गुलाबी गैंग ने महिलाओं का समर्थन करते हुए शीध्र शराब ठेके को दूसरी जगह शिप्ट करने की मांग नही और कहा कि यदि आबकारी विभाग उनकी मांग नही मानेगा तो सड़क पर उतरने को मजबूर होगी । फिलहाल आबकारी विभाग की टीम ने गांव जाकर महिलाओं को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है ।

 श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के तिन्दौली गांव की महिलाओं ने गुलाबी गैंग के साथ आज गांव में बने शराब के ठेके के बाहर जमकर प्रदर्शन किया । महिलाओं का आरोप है कि गांव में बने ठेके में लोग शराब पीकर जमकर उत्पाद मचाते है गांव की बहू-बेटियों के साथ छीटाकशी करते है । इसलिए इस ठेके को कही दूसरी जगह शिप्ट किया जाए ताकि महिलाये अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके ।

 गुलाबी गैंग की जिला कमांडर फरीदा बेगम कहती है शराब के ठेके को दूसरी जगह शिप्ट करने के लिए आबकारी विभाग से पहले भी बोल चुके है लेकिन इनकी पुलिस और आबकारी मिली भगत से ठेका नही हटाया जा रहा है और यदि ठेका नही हटाया गया तो गुलाबी गैंग सड़क पर उतरने को मजबूर होगी ।

  वही गांव पहुँची आबकारी निरीक्षक कनीज फातमा ने बताया कि अभी तक इस ठेके के सम्बंध में कोई शिकायत हमारे पास नही आई है न महिलाओं के साथ अभ्रदता की कोई शिकायत हमारे पास नही आई है । इन महिलाओं की समस्या अभी हमारे पास आई है और जो भी सहयोग हो सकता  किया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad