योग दिवस पर मदरसों में योग के विरोध पर उतरे सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क कहा यह देश किसी के बाप का नहीं है सबका है यहां सब लोग बराबर हैं
यूपी के जनपद संभल सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्ग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसों में एवं दरगाह में योग के कार्यक्रम का आयोजन पर नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि योग दिवस का हिस्सा नहीं मदरसे । मदरसों में तालीम दिवस मनाइए जिसमें मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को एहसास दिलाया जाए कि तुम कम पढ़े पढ़ रहे हो या क्या पढ़ रहे हो तालिम दिवस बनाने से छात्र-छात्राओं की इन का इजाफा होगा। इस बीच सरकार पर जमकर बरसे कहा कि मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल न कर सके यह मंशा सरकार की है सांसद बर्क ने कहा कि मदरसों में योग दिवस है क्या मतलब है । हर आदमी घर पर यह कर सकता है सभी को रहमान पकने योग दिवस के आयोजन का विरोध किया है सांसद ने मदरसों दरगाह के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के आदेश के नाराजगी जताई है सांसद ने कहा कि मदरसों का संचालन और मुसलमान बच्चों की तालीम रोकने को मदरसों में योग दिवस क्या जा रहा है । चौबीस का चुनाव सामने है इसलिए इस तरह का हिंदू मुस्लिम करके लड़ाना चाहते हैं इनका नफरत का पॉलिसी है इन लोगों को दिख रहा है कि हिंदुस्तान के हालात उन के फेवर में नहीं है ।इसलिए इस तरह का लगातार विवादित कार्यक्रम कर कर सामने आ रहे हैं 2024 के चुनाव सामने हैं इनको चक्कर आ रहा है इन के हालात इनके साथ नहीं है इसलिए इस तरह की लगातार वारदातें सामने आ रही हैं।