डीएम के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट में अपराधी की लाखो की समाप्ति हुई जप्त
SO कप्तानगंज रोहित उपाध्याय पुलिस टीम व राजस्व टीम के साथ की बड़ी कार्यवाही ।
नकली कीटनाशक व उर्वरक बनाकर धोखाधड़ी कर धन अर्जित की हुई सम्पत्ति हुई जब्त ।
अपराधिक घटना से अर्जित सम्पत्ति करीब 25,00,000) को पुलिस ने किया जब्त।
माधव प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 रामनाथ गुप्ता उर्फ राम भरोस सा0,व राजेश कुमार गुप्ता माधव प्रसाद गुप्ता सा0 गौरा थाना कप्तानगंज बस्ती की समाप्ति हुई जब्त।
कप्तानगंज पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत की कार्यवाही।
घटना से प्राप्त धन से अभियुक्त द्वारा ग्राम गौरा में ली थी भूमि । भूमी की (अनुमानित किमत 10,00,000) सहित मकान व टाटा मोटर की लोडर वाहन संख्याUP51AT2792(अनुमानित किमत 15,00,000)को किया जब्त ।
एवं एक अर्टिगा कार वाहन संख्या UP51X1225 (अनुमानित किमत 5,00,000) जो की अभियुक्त द्वारा बेच दिया गया जिसके सम्बंध में कार्यवाही की जा रही हैं।