तेज रफ्तार एक्सयूवी ने स्कूटी को मारी टक्कर माँ बेटी की दर्दनाक मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासिनी सुनीता पत्नी सुरेश कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष अपनी बेटी त्रिष्या 13 वर्ष के साथ स्कूटी से महराजगंज बाजार सामान लेने गई थी | वह सामान खरीद कर घर वापस आ रही थी अभी वह संसारिपुर चौराहे के सैनिक लाइन होटल के सामने पहुँची ही थी कि बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी | स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया मृतक महिला का पति सूरत में रहकर किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता है | घर पर महिला अपने 3 बेटियों व एक बेटे साथ रहती थी मृतक महिला की एक बेटी प्रियांशी निपानिया कम्पोजिट विद्यालय के तरफ से अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता खेलने आगरा ग़यी है |