कानपुर देहात पुलिस का जारी है ऑपरेशन लँगड़ा
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ ।
पुलिस को देख भाग रहे अपराधी का पीछा करने पर अपराधी ने पुलिस पर की फायरिंग ।
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने चलाई गोली अपराधी के पैर में लगी ।
पैर में गोली लगने से अपराधी हुआ घायल पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती ।
पुलिस अभिरक्षा से 2020 में अनिल राठौर हुआ था फरार ।
25000 के इनामी अपराधी की पुलिस लम्बे समय से कर रही है तलाश ।
तमंचा,कारतूस,नगदी,मोबाइल और बाइक हुई बरामद ।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस और अपराधी के बीच कानपुर-झांसी हाइवे पर हुई मुठभेड़।