यूपी के नैमिषारण के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर तंज कसा
शिवपाल यादव बोले भारतीय जनता पार्टी को सब लोग जानते हैं कि दोहरी चरित्र की पार्टी है। आज जब हम नैमिष धाम पर आए हैं तब बीजेपी कहेगी सॉफ्ट हिंदुत्व है और यही से अगर हम निकले शाहजहांपुर बरेली सहारनपुर फिर निकले मुजफ्फरनगर इसी तरह से हम सभी जगह जाएंगे तब कहेंगे अल्पसंख्यकों की बात करते हैं। सपा के लोग सेकुलर लोग हैं. शिविर में अपने कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे कि 2024 में संगठन को मजबूत करके बीजेपी को यूपी से हटाएंगे। इतना हम जानते हैं कि बीजेपी 2024 में हटेगी। बीजेपी दोहरे चरित्र की पार्टी है यह केवल बांटने का काम करती है यह झूठे लोग हैं कोई काम नहीं करते हैं। सपा के पास भी बहुत नेता है, बीजेपी को सपा ने कई बार हराया।