थाना नगर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर पारिवारिक विवाद में अपने ही मां की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दिपेन्द्रनाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाना नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 160/2023 धारा 304 भा0द0सं0 थाना नगर जनपद बस्ती से संबंधित अभियुक्त बैजनाथ पुत्र लक्ष्मण निषाद उम्र 26 वर्ष साकिन मुडिलाकठार थाना नगर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष रवाना किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:–
वादी लक्ष्मण निषाद पुत्र पाटन निषाद नि0 ग्रा0 मुडिला कठार थाना नगर जि0 बस्ती द्वारा बताया गया की 31.05.2023 को सुबह लगभग 9 बजे उनके लड़के बैजनाथ ने परिवारिक विवाद को लेकर बांस के टुकड़े से उनके पत्नी कौसिल्या देवी 52 वर्ष के सिर पर प्रहार कर दिया था जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी थी जिसे इलाज के लिए ऐम्बुलेंस की मदद से समुदायिक स्वा. केन्द्र कप्तानगंज में भर्ती कराए थे जहा इलाज के दौरान मौत हो गया उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/2023 धारा 304 भा0द0सं0 पंजीकृत कर अभियुक्त के तलास में पुलिस टीम को लगा दिया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष नगर द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
