DM प्रियंका निरंजन अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध हुई सख्त, SDM गुलाब चंद्र ने किया बड़ी कार्यवाई
तालाब पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम मे दर्ज कराया मुकदमा । तालाब पर अवैध कब्जा कर मकान व सहन के रूप मे कब्जा करने वाले आजाद अफसर आलम,इस्तियाक् हुसैन, रफीक हुसैन, राम कुमार, हरि नारायण, राम प्रसाद सहित 8 पर दर्ज हुआ FIR।
SDM हर्रैया के आदेश पर लेखपाल वीरेंद्र यादव की तहरीर पर थाना हर्रैया मे दर्ज हुआ मुकदमा । SDM हर्रैया गुलाब चंद्र के निर्देश पर 3/5 लोक संपत्ति क्षति निवारण एक्ट मे दर्ज हुआ मुकदमा। SDM ने 3 दिन पूर्व तालाब पर अतिक्रमण की लगातार चल रही खबरों पर खुद किया था निरीक्षण। SDM ने अवैध कब्जेदारों पर FIR करने व भूमाफिया घोषित किये जाने का दिया था सख्त निर्देश। तालाब पर अतिक्रमण करने वालो पर FIR के बाद अब घोषित होंगे भूमाफिया, ध्वस्त होगा अतिक्रमण । CM पोर्टल और अन्य अधिकारियों को गलत रिपोर्ट देने वाले NT और लेखपाल को बचा रहे जिम्मेदार।
बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सुकरौली शुक्ल का पूरा मामला।
