सरकारी जमीन व तालाब पर अवैध कब्जा की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हरैया गुलाब चन्द्र
बेदखली के आदेश के बाद तहसीलदार हरैया व हल्का लेखपाल मेहरबान है अवैध कब्जादारो के उपर।उपजिलाधिकारी हरैया ने कब्जा दारो को दिया सख्त निर्देश,अतिशीघ्र खाली कर दो सरकारी जमीन व तालाब अन्यथा होगी बडी कार्यवाही।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हरैया से लगाई न्याय की गुहार,साहब बहुत वर्षो से दंबगों ने कर रखा है अवैध कब्जा।उपजिलाधिकारी हरैया गुलाब चन्द्र ने सभी अवैध कब्जेदारो को दिया सख्त निर्देश,जल्द से जल्द खाली करो सरकारी जमीन।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हरैया को बताया की साहब बेदखली के आदेश के बाद भी आजतक नहीं हटा अवैध कब्जा।उपजिलाधिकारी हरैया के सख्त तेवर के चलते अवैध कब्जेदारो मे मची खलबली।तालाब पर अवैध कब्जादारो को आखिरी क्यों बचाने मे जुटे हैं हरैया के नायब तहसीलदार,व हल्का लेखपाल।पूरा मामला हरैया तहसील के सुकरौली शुक्ल गाँव का है जहाँ हल्का लेखपाल के द्वारा जाँच पडातल के नाम पर दिया जा रहा है अवैध कब्जाधारियों को बढावा।