स्कूटी सवार मा-बेटे पर एसिड गिरने की घटना से हड़कम्प....दोनों घायल
मुरादाबाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने से स्कूटी सवार मा-बेटे के ऊपर अचानक संदिग्ध हालात में गिरे एसिड की घटना से हड़कम्प मच गया, तेजाब डलने की सूचना पर रोडवेज पुलिस चौकी पुलिस सहित आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच गए, और घायल माँ बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, इस घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए है,
पुलिस ने मौके से तेज़ाब की बोतल बरामद करते हुए इस घटना की जांच शुरू कर दी है
दरअसल थाना सिविल लाइन इलाके के नवीन नगर निवासी ऋषभ सक्सेना अपनी माँ के साथ रोडवेज बस स्टैंड के सामने से निकल रहा था कि अचानक एक तेज आवाज के साथ उनके ऊपर तेजाब आ गिरा जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए, घायल ऋषभ का कहना है कि सब कुछ अचानक हुआ है दूसरी साइड से गाड़ी निकल रही थी ,उसी वक्त जोरदार आवाज आई और उनके ऊपर तेजाब गिर गया,
घटना स्थल पर पहुँचे एसपी सिटी ने बताया कि घटना थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित रोडवेज पुलिस चौकी के नजदीक की है, इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है