Type Here to Get Search Results !

कानून बदलने का संकल्प लेंगे संत,सरकार को दी खुली चेतावनी

 कानून बदलने के लिए संतो की अगुवाई में सरकार को करेंगे मजबूर-बृजभूषण शरण सिंह

5 जून को अयोध्या जनचेतना महारैली में 11 लाख लोगों का किया आह्वान.


 अयोध्या में आगामी 5 जून को सांसद और पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संतो द्वारा भव्य महारैली का आह्वान किया गया है। इसी महारैली की तैयारी बैठक में बहराइच पहुँचे बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर उनपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया साथ ही उनपर लगी धाराओं के बारे में भी बोलते हुए कहा कि ऐसे कानून धाराओं के दुरुपयोग हो रहा है। कुछ लोग इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।बहराइच में आज राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उन पर लगे आरोपों और कानूनी धाराओं को गलत बताया उन्होंने कहा कि इस तरह के कानूनों का अब दुरुपयोग हो रहा है जिसकी वजह से जिनके लिए यह कानून बना था उन्हें को सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है।उन्होंने अपने लिए कहा की एक भी आरोप अगर मुझ पर तय हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई सबूत है. तो जाकर पुलिस को दो इनके पास कहानी के अलावा कुछ नहीं उनके पास ना ही कोई ऑडियो है ना ही कोई वीडियो ना कोई बंद कमरे की बात जो भी बात है सरेआम मैदान किए हैं। यह लोग देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उनके धरने में आम आदमी पार्टी का क्या काम कांग्रेस का क्या काम किसान नेताओं का क्या काम और दिल्ली यूनिवर्सिटी के टुकड़े टुकड़े गैंग का क्या काम. उन्होंने कहा कि इन के जितने भी आरोप हैं केवल गुड टच और बैड टच के बारे में हैं. और इनके पास मेरे खिलाफ कोई भी आरोप नहीं उन्होंने उनके ऊपर लगी धाराओं और कानूनों के बारे में कहा कि जब यह कानून बना था ।तब कांग्रेस की सरकार थी उस समय इस कानून का विरोध स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने किया था उन्होंने कहा कि केकई और मंथरा की वजह से ही राम-राम हुए थे वैसे ही आज विनेश फोगाट की वजह से कुछ अच्छा काम मेरे द्वारा होने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस आरोप से चीफ जस्टिस नहीं बचे डोनाल्ड ट्रंप नहीं बचे जिस आरोप के कारण कितने परिवार बर्बाद हो गए विचारों के कारण पर दिन कितने बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं। कितने संतो ने आत्महत्या कर ली है इस बारे में सोचने पर मुझे लगा कि जो इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है उस दुरुपयोग को रोकने के लिए भगवान मुझ से काम लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपने स्वार्थ के कारण इस धारा को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि लड़कियां और महिलाएं हुनरमंद है. अच्छी टाइपिस्ट हैं स्टेनो है और भी अच्छी स्किलो से परिपूर्ण है। लेकिन आज इस कानून के कारण प्राइवेट सेक्टर में लोग उन्हें काम देने में डरने लगे उन्होंने कहा कि यह मेरी अकेले की लड़ाई नहीं है मैं सक्षम हूं । मुझ पर दया करने की कोई जरूरत नहीं है यह लड़ाई आपकी है हर व्यक्ति की है. हर बच्चे के भविष्य की है उन्होंने कहा कि इस कानून का सीधे-सीधे दुरुपयोग हो रहा है. इस प्रावधान को बदलने के लिए हम संतों की अगुवाई में सरकार को मजबूर करेंगे. उन्होंने कहा कि 5 जून को अयोध्या में 11 लाख लोग पहुचेंगे. आपको बता दे कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर घिरे हुए हैं। इसी सिलसिले में 5 जून को संतो द्वारा अयोध्या में एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह बहराइच में इस रैली को सफल बनाने के लिए हो रही बैठक में पहुंचे थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad