प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कैली हॉस्पिटल में मरीजों में फल का किया वितरण
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आज बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी ने कैली हॉस्पिटल में मरीजों के बीच में पहुंचकर फल वितरण किया। तत्पश्चात उन्होंने ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर एवं विभाग के स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन सभी का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया। और कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड का भी इस्तेमाल करें जिससे हॉस्पिटल में मरीजों को उसका लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उनसे जानकारी हासिल की, साथ सांसद हरीश द्विवेदी ने वेंटीलेटर के साथ ही बेडशीट और विशेष साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया ।इस दौरान सांसद के साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
