हर्रैया में बसपा को मिली संजीवनी
समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को अपना समर्थन देते हुए कहा कि निर्बल का बल बनना शरणागत की रक्षा करना हमारा धर्म है भाजपा की जीत सांसद विधायक की जीत होगी सपा की जीत पूर्व मंत्री व उनके चार विधायकों की होगी किन्तु बसपा प्रत्याशी की जीत हर्रैया के आम आवाम की जीत होगी इन्हें जिताकर हर्रैया के मंच में चौका लगा दें हमारा वादा है कि यदि इनके द्वारा हर्रैया के विकास में कोई शिथिलता बरती जायेगी तो आपके हक में हम इनका घेराव सबसे आगे आकर करेंगे यदि इनके विकास कार्य में सत्ता बाधक बनेगी तो मैं इनके साथ सत्ता से भी लडने का काम करूंगा अभी बिना सत्ता पाते यदि हर्रैया के विकास कार्य में सांसद विधायक अवरोध पैदा कर रहे हैं परिणाम रामलीला मार्ग का गुणवत्ता विहीन होना रजिस्ट्री मार्ग पर पत्थर डालकर छोड़ देना मनोरमा की सफाई न करना मनवर महोत्सव पवित्र स्थल मखौड़ा में कराकर अश्लील नृत्य कराना व गाना बजवाना जीएसटी की छापेमारी का आतंक फैलाना याद करें हमने हर्रैया नगर पंचायत के हर आवाम की समस्या हेतु संघर्ष किया है आगे भी करूंगा उन्होंने कहा मैं किसी दल से नहीं आज भी निर्दल हूं हर कमजोर का आत्मबल हूं टोल चौकड़ी को लोकल के लिए टोल फ्री करने व अण्डरपास विहीन चौराहे पर अण्डरपास बनवाने हेतु हमने संघर्ष कर सरकार को विवश किया जनहित में मेरे इस संघर्ष से खार खाते सत्ताधारियों ने मेरे उपर टोल कर्मी से अप्लीकेशन दिलाकर मेरे उपर 452दर्ज करा दिया है जिससे बचने हेतु हमें हाईकोर्ट बिना पड़ा है यदि मेरे साथ यह साजिश तो आम जनता का क्या होगा उन्होंने कहा हर प्रत्याशी हमारा करीबी व भाई है पर सत्ता को सबक सिखाने हेतु आगामी 11मई को हाथी निशान पर बटन दबाकर कर लगातार चौथी बार राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को भारी मतों से विजई बनायें।
