निकाय चुनाव में बढा बसपा का जनाधार,विरोधियों को ताकत का कराया अहसास
आपको बता दें कि बस्ती जिले में 11 मई को मतदान होना है जिले में एक नगर पालिका व9 नगर पंचायतों में मतदान होना है ।जिले की तमाम सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं बसपा का हर प्रत्याशी अपने आप में एक माद्दा रखता है और वह समीकरण को अपने ढंग से बैठाने का प्रयास कर रहा है ।बात नगरपालिका बस्ती की करें तो नगरपालिका क्षेत्र में सवर्ण मतदाताओं की संख्या निर्णायक साबित हो सकती है बसपा ने यहां से पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संत प्रकाश त्रिपाठी की पुत्रवधू को चुनावी मैदान में उतारा है संत प्रकाश त्रिपाठी पिछले दो-तीन दशकों से राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। पक्ष विपक्ष हर कोई उनके कार्यों की सराहना करते हुए नजर आता है ।ब्राह्मण मतदाताओं के साथ बसपा के कोर वोटर की संख्या भी पर्याप्त है ।इसके साथ ही अन्य वोट बैंकों पर भी बसपा प्रत्याशी प्रीति त्रिपाठी लगातार अपनी पकड़ मजबूत बना रही हैं। बातचीत के दौरान संत प्रकाश त्रिपाठी ने कहा उन्हें हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद नहीं थी कि जनता उन्हें इस तरह प्यार देगी और जिस दिन वह नगरपालिका की कुर्सी पर काबिज होंगे नगर पालिका को एक उत्तम नगर पालिका बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। प्रीति त्रिपाठी ने कहा आज नगर पालिका क्षेत्र में जलजमाव जाम के साथ ही टूटी सडक यहां की पहचान बन गई हैं। सबसे पहली प्राथमिकता हमारी यही होगी कि इन समस्याओं से लोगों को निजात दिलाई जाए जिससे यहां के लोग सुखमय जीवन जी सकें। अब यह देखने वाली बात होगी आखिर यह गुड़ा गणित कहां तक फिट बैठता है और इस बार नगर पालिका की सीट किसके पाले में जाएगी।
