भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सीमा खरे पत्नी अनूप खरे ने जारी किया घोषणापत्र ,सांसद हरीश द्विवेदी ने विस्तार से दी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सीमा खरे पत्नी अनूप खरे को प्रत्याशी बनाया है ।आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सांसद हरीश द्विवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला,जिला प्रभारी अशोक सिंह, भाजपा नेता पवन कसौधन, भाजपा नेता कुंदन वर्मा ,भाजपा नेता अमृत वर्मा की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया ।इस बारे में जानकारी देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया नगर पालिका क्षेत्र में
24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था कराई जाएगी
नए इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा
रात्रिकालीन स्वच्छता व्यवस्था बनाई जाएगी
छुट्टा पशु हेतु पशु आश्रय स्थल बनाए जाएंगे
शहर में चार बड़े पार्कों की स्थापना की जाएगी
बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने की व्यवस्था की जाएगी
प्रमुख बाजारों में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी
कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को व्यवस्थित ढंग से तय किया जाएगा
सभी धार्मिक स्थलों को विशेष व्यवस्थाओं से आच्छादित किया जाएगा
शहर को बंदरों से निजात दिलाने हेतु मंकी कैचर एवं प्रशिक्षित लोगों की टीम बनाई जाएगी साथ ही अन्य कार्य किया जाएगा। भाजपा की प्रत्याशी सीमा खरे ने कहा कि उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया है और जनता का आशीर्वाद रहा तो निश्चित ही घोषणा पत्र को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी।
