Type Here to Get Search Results !

अतीक को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कह दी बड़ी बात

ओम प्रकाश राजभर ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या और प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर पर उठाया सवाल 

नगर पालिका परिषद मऊ में चुनाव प्रचार करने आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अतीक और अरशद की सुरक्षा में 17 जवान तैनात थे। एक की भी बंदूक सीधी नहीं हुई और ना ही गोली निकली, इससे योगी सरकार और भाजपा की किरकिरी हुई है। यह कार्य संविधान के दायरे में नहीं आता है और संविधान में कहीं एनकाउंटर शब्द नहीं है। नगर पालिका का चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने पर कहा कि जब भाजपा के साथ थे तभी मैं अकेले चुनाव लड़ा। अब्बास अंसारी के समर्थन के बयान पर कहा वह जेल में हैं और सपा के संपर्क में हैं। मुख्तार अंसारी का बसपा प्रत्याशी का समर्थन करने के बयान पर कहा उनके समर्थक क्या कर रहे हैं इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। बिहार में जातीय‌ जनगणना के सवाल पर कहा जातीय‌ जनगणना होनी चाहिए मैं इसके पक्ष‌ में हूं हाइकोर्ट से भले रोक लगी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad