समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने बस्ती सहित कई जिलों में महिला सभा की अध्यक्ष के नाम की की घोषणा ,श्रीमती गीता भारती बनाई गई समाजवादी पार्टी के महिला सभा की अध्यक्षा ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्ती जिले में महिला सभा के अध्यक्ष का पद काफी दिनों से खाली चल रहा था ।वही इस पद को भरने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे थे ।अंततः आज समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने बस्ती जिले की महिला सभा के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती गीता भारती के नाम की घोषणा कर दी है ।नाम की घोषणा होने के साथ ही समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं एवं अन्य संभ्रांत लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दिया है। समाजवादी महिला सभा की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर श्रीमती गीता भारती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और उन्होंने कहा है कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है निश्चित रूप से उस जिम्मेदारी का वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगी।