Type Here to Get Search Results !

कड़ी मेहनत से पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ,कई लोगों को किया घायल

 बलरामपुर में पकड़ा गया खौफ फैलाने वाला तेंदुआ कई लोगों को कर चुका था घायल


सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग रेंज जनकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जनकपुर के मजरा बसंतपुर में तेंदुए ने 4 लोगों सहित दो बच्चों को घायल कर दिया है। ग्राम प्रधान सगीर अहमद तथा ग्रामीणों द्वारा वन विभाग तथा स्थानीय कोतवाली जरवा को सूचना दी। सूचना पर जरवा कोतवाल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। जानवर को चारा चराने गए विजय उम्र 22 वर्ष, फैजान उम्र 24 वर्ष, लालू उम्र 19 वर्ष, प्रदीप कुमार उम्र 26 वर्ष, मातादीन उम्र 10 वर्ष को तेंदुए ने खेत में दौड़ाया तथा कटकर गंभीर घायल कर दिया। ग्राम प्रधान ने बताया की घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में उपचार के लिए भेजा गया है। ग्राम प्रधान सगीर अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ एम सेमरन,उप प्रभागीयवन एम बी सिंह,क्षेत्राधिकारी अमरजीत प्रसाद,शशिकांत शुक्ला वन दरोगा,चंद्रभान यादव वन रक्षक,जरवा कोतवाल दुर्विजय और उनकी टीम अरविंद यादव,विजय कुमार विश्वकर्मा,रोशनी देवी,भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad