नगर पालिका के सभासद गण के शपथ के उपरांत आज भारतीय जनता पार्टी से जीते हुए सभासदों ने भाजपा नेता अनूप खरे के संस्थान पहुंचकर उनको जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप खरे ने सभासदों को मिठाई खिलाकर उनके जीत एवं शपथ ग्रहण की बधाई दी और सभी को भाजपा का गमछा पहना कर अभिनंदन किया।
श्री खरे ने सभी सभासदों को सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया श्री खरे ने कहा कि बस्ती स्वच्छ साफ सुंदर हो इसके लिए बस्ती के लोकप्रिय सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी के साथ मिलकर हम सब काम करेंगे और बस्ती शहर को एक अच्छा सुंदर शहर बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सभासदों में परमेश्वर शुक्ला पप्पू, प्रमोद गुप्ता,,महेंद्र सोनकर,कृष्ण कुमार चौधरी,राजन ठाकुर ,पंकज चौधरी,दिनेश गुप्ता,सुभाष श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सोनकर,शोभित सोनकर ने बधाई दी