सलीम बना वीरू, टंकी नहीं मिली तो मस्जिद की मीनार पर चढ़कर किया ड्रामा,
फिल्म शोले के वीरू के किरदार समय समय पर अलग- अलग मांग और अलग- अलग अंदाज में सामने आते रहते हैं। लेटेस्ट वीरू खटकपुरा का सलीम है। जो अपनी मांग पूरी कराने के लिए पानी की टंकी पर नहीं बल्कि मस्जिद की मीनार पर चढ़ा. गले में तार का फंदा बांधकर उसने पुलिस और अधिकारीयों को खूब छकाया। पड़ोसियों ने इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह रोचक मामला शहर के मोहल्ला डबग्रान का है।। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शहर में थे लेकिन खटकपुरा में काम के सिलसिले में आये एटा के सलीम के दिमाग में ऐसा कुछ फितूर बना कि वह अक्सा मस्जिद की मीनार पर चढ़ गय।मीनार पर सलीम का चढ़ना था कि पूरे इलाके में सलीम के चर्चे शुरू हो गए. लोग वजह जानने के लिए मस्जिद की तरफ दौड़े। पुलिस और प्रशासन तक सलीम के इस कारनामे की खबर पहुंची। फिर क्या था मीनार के नीचे लोगों की भीड़ लग गई. कोतवाल विनोद शुक्ल और अन्य पुलिस कर्मियों ने आसपास के मकानों की छतों पर चढ़ कर सलीम से बात करनी चाही। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव और सीओ प्रदीप सिंह भी पहुँच गए. बड़ी देर बाद सलीम ने मीनार पर चढ़ने के वजह मानसिक तनाव की बताई। प्रयास चल ही रहे थे इस बीच एक सिपाही ने मीनार पर चढ़ कर सलीम को नीचे उतरने के लिए मना लिया। फिलहाल सलीम को हिरासत में ले लिया गया है ।सीओ प्रदीप सिंह ने बतया कि युवक के घर वालों को सूचित कर दिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है।