निकाय चुनाव में खपाने के लिए बनाए जा रहे तमंचा फैक्टी पर छापा
यूपी के शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनावों में खपाने के लिए तैयार किए जा रहे अवैध देसी तमन्चे बनाने की फैक्ट्री पर जलालाबाद पुलिस ने छापा मारकर गैंगस्टर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने बने अधबने तमंचों के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द का कहना है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दरअसल मुखबिर की सूचना पर जलालाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव लहरावर में ट्यूबबेल की कोठरी के अंदर चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर मौके से गैंगस्टर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि नगर निकाय के चुनावों में तमंचे की मांग बढ़ गई है और वह लोग अवैध देशी तमंचे बनाकर 3 हजार रुपए से 35 सौ रुपए तक में आसानी से बेंचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। जनपद के साथ-साथ पड़ोसी जनपदों में भी इस समय मांग बढ़ने के कारण आसानी से अवैध तमंचा की बिक्री हो जाती है। जलालाबाद पुलिस टीम ने मौके से आधा दर्जन से अधिक अवैध बंदूक तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि नगर निकाय चुनावों में गड़बड़ी फैलाने और अवैध हथियार बनाकर बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस टीम उनसे पूछताछ कर रही है जो भी तक निकल कर सामने आएंगे उनका आधार पर अग्रिम कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
