माफिया मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का मामला।
एमपी/एमएलए कोर्ट ने दिया फैसला।कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को मामले में किया बरी।
मुख्तार के खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश का था मामला।
वर्ष 2009 में मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज हुआ था केस।
मीर हसन ने सोनू यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का दर्ज कराया था केस।
विवेचना में पुलिस ने मुख्तार पर धारा 120 बी का दर्ज किया था केस।
मामले में मुख्य आरोपी सोनू यादव हो चुका है कोर्ट से बरी।
एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार पर विचाराधीन था केस।
-खबर गाजीपुर से है।जहां माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने आज फैसला दिया है।मामले में निर्णय देते हुए गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोष मुक्त कर दिया है।कोर्ट ने मामले में फैसला देते हुए मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया है।गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश का मामला विचाराधीन था।वर्ष 2009 में मुहम्मदाबाद थाने में मीर हसन ने सोनू यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था।इस मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्तार पर धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया था।मामले में मुख्य आरोपी सोनू यादव पहले ही कोर्ट से बरी किया जा चुका है।एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार पर केस विचाराधीन था।मामले में कोर्ट ने आज फैसला देते हुए मुख्तार को दोष मुक्त कर दिया।कोर्ट के इस फैसले से माफिया मुख्तार के लिए राहत की खबर है।