Type Here to Get Search Results !

छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 33 छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला

 छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 33 छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला


डायट प्राचार्य जितेन्द्र, बीएसए डा. इन्द्रजीत ने शिक्षकों, छात्रों का बढाया मनोबल

छात्रों को चार वर्षो तक प्रति माह प्राप्त होगा एक हजार रूपया

बस्ती । बुधवार को बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के ब्लाक  संसाधन केन्द्र पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा ‘एन.एम.एम.एस.’ उत्तीर्ण करने वाले 33 मेधावी छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही सम्बंधित विद्यालयों के शिक्षकों एवं सभी पांच ए.आर.पी. को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उप शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार गौड़ ने मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि सभी चयनित छात्रों को शासन स्तर पर प्रति माह एक हजार रूपये चार वर्षों तक उपलब्ध कराया जायेगा जिससे वे अपनी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा कर देश के सुयोग्य नागरिक बन सके।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति ने कहा कि  जिन शिक्षकों ने छात्रों को इस योग्य बनाया वे प्रशंसा के पात्र है। कहा कि छात्र के जीवन में गुरूजनों का विशेष प्रभाव पड़ता है। कहा कि सम्मान जीवन बदलता है, निश्चित रूप से पुरस्कृत छात्रों को जो अवसर मिला है वे उसे सृजनात्मक रूप में लेंगे।

वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल चौधरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा के लिये अथक प्रयास किये जा रहे हैं, अभिभावकों को चाहिये कि वे अपने पाल्यों को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षित करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार यादव ने शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे नव प्रयोगों को व्यवहारिक बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि बनकटी क्षेत्र में अनेक शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाया है उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। कहा कि 33 छात्रों का चयन इसका उदाहरण है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पना यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनोें ने शिक्षक और छात्रों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। संचालन अतुल कृष्ण राज ने किया। संघ के मंत्री चन्द्रशेखर शर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रों को सफल बनाने की दिशा में ए.आर.पी. वंशराज गुप्ता ने विशेष योगदान किया जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की।

ईश वंदना और स्वागत गीत से आरम्भ कार्यक्रम में एस.आर.जी. अंगद पाण्डेय, ए.आर.पी. अजय कुमार पाल, बंशराज गुप्ता, दीपक कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार मिश्र, राधेश्याम गुप्त के साथ ही शिक्षक चन्द्रशेखर शर्मा, शान्ती देवी, अशोक कुमार मौर्य, मो. इकबाल, अवनीश कुमार चौरसिया, कृष्णकान्त तिवारी, भोले प्रसाद, महेन्द्र सिंह, विनोद कुमार चौधरी, चन्द्रशेखर, राम अछैवर चौधरी, विश्वम्भरनाथ, सभाजीत, दिनेश कुमार तिवारी, अतुल कृष्ण राज, रामायण प्रसाद शुक्ल, मारूफ खान, आदित्यनाथ तिवारी, राघवेन्द्र उपाध्याय, सुदर्शन त्रिपाठी, धु्रवनारायण दूबे, राममनि, कृष्ण बिहारी पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad