अयोध्या में भी ले सकेंगे पैराग्लाइडिंग का आनंद
अयोध्या आने वाले श्रद्धालु दर्शन पूजन के साथ अब पर्यटन के लिहाज से भी कई सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. अयोध्या में सरयू तट के किनारे मोटर पैराग्लाइडिंग का ट्रायल भी शुरू हो गया है.. अयोध्या विकास प्राधिकरण श्रद्धालुओं के एडवेंचर के लिए दो क्लब का गठन कर रहा है जिसमें एक है बोट क्लब और दूसरा एडवेंचर क्लब.. इसके तहत एडवेंचर से जुड़ी कंपनी रजिस्ट्रेशन कराएंगे और अपना डेमोंसट्रेशन देंगी. जबकि जमीन यूपी सरकार की तरफ से अयोध्या प्रशासन उपलब्ध कराएगा।
अयोध्या में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैराग्लाइडिंग की शुरुआत हुई है. इसमें पैरामोटर से नियंत्रित कर पैराग्लाइडिंग की जाती है.यह रोमांच से भर देने वाला होता है. खासकर युवाओं में इसका बड़ा क्रेज होता है. इसलिए अयोध्या में खासतौर पर एडवेंचर स्पोर्ट को खाता बढ़ावा दिया जा रहा है.जिस तरह गोवा मुंबई और उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण शहरों में पर्यटक मोटर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाते हैं. अब अयोध्या में भी श्रद्धालु तीर्थाटन के साथी रोमांचक पर्यटन का आनंद ले सकेंगे।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के तहत अयोध्या एडवेंचर क्लब की स्थापना की गई है और उसी के अधीन यहां पर इस तरह की तमाम गतिविधियां संचालित की जाएंगी आज आप लोगों ने देखा कि हम लोगों ने मोटर पैराग्लाइडिंग का संचालन शुरू कराया है और यह बहुत ही रोमांचक स्पोर्ट्स है मैं उम्मीद करता हूं कि जो हमारे पर्यटक बाहर से आते हैं और जो हमारे स्थानीय पर्यटक हैं नागरिक है इन सबके लिए एक नया अनुभव होगा और वह उसका लुत्फ उठा सकेंगे बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनके लिए एक नया अट्रैक्शन भी होगा. अयोध्या में लोग ज्यादा से ज्यादा रूके और अपना समय बताएं यही हम लोगों का प्रयास है. बनारस में भी एक एजेंसी द्वारा इस तरह का हो रहा है मुझे लगता है बहुत अच्छा अनुभव लोगों को मिलने वाला है।
