श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामला मथुरा कोर्ट ने अमीन को सौंपी रिट रिपोर्ट अब सर्वे के लिए जाएगी टीम
मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह वाद मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी के न्यायालय द्वारा अमीन आख्या न्यायालय में पेश किये जाने के मामले में अमीन ने न्यायालय का आदेश प्राप्त कर लिया है अब अमीन जल्द ही पक्ष का दोनों ही पक्षकारों को सूचना भेजकर मौके की आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी वादी विष्णु गुप्ता बनाम इंतजामिया कमेटी के वाद मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन के न्यायालय ने अमीन रिपोर्ट दिए जाने के आदेश दिए थे यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है अमीन द्वारा न्यायालय से आदेश की प्रति प्राप्त कर ली है वह शीघ्र ही इस मामले में दोनों पक्षकारों को सूचना देकर मौके निरीक्षण कर न्यायालय में अपनी आख्या पेश करेगा वादी पक्ष के वकील शैलेंद्र दुबे का कहना है कि अमीन ने न्यायालय से आदेश की प्रति प्राप्त कर ली है वह शीघ्र ही दोनों पक्षों को सूचना देकर मौके की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करेगा अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।