Type Here to Get Search Results !

ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल,कही बड़ी बात

 ओमप्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद और अखिलेश यादव पर बोला हमला  ।


 यूपी के बहराइच में जहाँ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो अधिकार के बैनर तले एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बहराइच के बलहा विधानसभा के अम्बेडकर मैदान में पहुचे । स्थानीय राजभर समाज के लोगो ने ओमप्रकाश राजभर का गर्मजोशी से स्वागत किया । ओमप्रकाश राजभर ने कहा की पिछड़े ,दलित ,वंचित समाज को जागरूक करने के लिए हमारी पार्टी अनवरत कार्यक्रम करती रहती है ।उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के पिछले घटनाक्रम को लेकर हमला बोला उन्होंने कहा की स्वामी सत्ता के लुलुप्त लोग है उन्होंने और कहा की जब ये बसपा सरकार में 4 बार मंत्री रहे तब इनको दलित ,पिछडो,वंचितों की याद नही आई जब सत्ता जाने लगी तो रामम शरणम गच्छामि ये संविधान को नही मानते इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए । उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में खुद लड़ने या किसी पार्टी के साथ जाने को लेकर कहा की अभी चुनाव में समय है अभी कई मोर्चे बन रहे है समय आने पर हम बता देंगे। ।

उन्होंने नगर निकाय चुनाव में आरक्षण पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आपत्ति पर कहा की अखिलेश यादव के जिम्मे कोई काम नही है।अगर उनको आपत्ति है तो आरक्षण देखकर मुख्यमंतरी को बतावे उनको आईना दिखावे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad