नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय श्रीमती प्रियंका निरंजन ने नगर निकायवार उड़नदस्ता गठित करते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन स्वरूप नकद धनराशि एवं सामग्री वितरण की शिकायतें प्राप्त होती हैं, जिससे प्रत्याशियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस प्रकार की घटनाओं का सीधा प्रभाव निर्वाचन की शुचिता पर पड़ता है। इस प्रकार की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए उड़नदस्ता गठित किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उड़नदस्ता कार्यवाही संपन्न करेंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य कोषाधिकारी/निर्वाचन व्यय अनुश्रवण समिति को उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता में तैनात अवर अभियंता के साथ एक उपनिरीक्षक तथा तीन पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मुख्य कोषाधिकारी द्वारा इन सभी टीम के सदस्यों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी जाएगी तथा पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने इसी प्रकार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में बनाए गए चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में लाए जाने वाली नकदी, अवैध शराब, शस्त्र या किसी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए नगर निकाय वार टीम का गठन किया है। इसमें भी प्रत्येक टीम में एक अवर अभियंता के साथ 3 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।