बुर्का पहनकर सरेंडर करने जा रहा था आरोपी युवक, संदेह होने पर पुलिस ने दबोचा
हापुड़ में फिल्मी सीन की तर्ज पर कचहरी में बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे आरोपी युवक की चतुराई पुलिस के आगे न चल सकी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही दबोच लिया।
कोतवाली पुलिस ने संदेह होने एक बुर्के वाले को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसका नाम आफताब है और वह मोतीमहल में रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पत्नी द्वारा लगाए गए शादी से पहले रेप केस में सरेंडर होने के लिए बुर्का पहनकर कचहरी परिसर में घुस आया था। लेकिन वहां चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को बुर्का पहने आरोपी पर शक हुआ। इसी बीच मौका लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। महिला पुलिस ने बुर्का हटवाकर देखा तो वह चौक गई क्योंकि बुर्का में युवक था। पकड़े गए युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही हैं।