जा रहे चुनाव लड़ने पहुंच गए जेल
नेता जी जा रहे थे चुनाव लड़ने पहुच गए जेल।जी हां बड़ी खबर पीलीभीत से आ रही है।जहाँ सत्ताधारी दल के जिला मीडिया प्रभारी नगर निकाय चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में थे जीत इंतजाम में ऐसे जुटे की चुनाव में बड़े पैमाने पर शराब बाटने तामझाम भी कर डाला लेकिन पहले ही सतर्क जिला पुलिस ने नेता जी मंसूबो पर पानी फेर दिया।पुलिस ने बीजेपी नेता के पास से बड़े पैमाने पर शराब बरामद कर ली।पार्टी सूत्रों की माने बीजेपी नेता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीब प्रताप सिंह के बेहद करीबी माने जाते है।यह पूरी कार्यवाही बरखेड़ा थाना पुलिस व आबकारी टीम ने मिलकर की है।बीजेपी अध्यक्ष बोले अभी मामले की जानकारी नही है।कार्यकर्ताओ को भेजकर जानकारी करवाते है कहि कोई साजिश तो नही है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपना सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और साफ सुथरा चुनाव कराने की कसम खाए हुए हैं इसी क्रम में आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उत्तराखंड से बड़े पैमाने पर नगर पालिका चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए शराब लाई जा रही है आबकारी विभाग ने इस काम के लिए पुलिस विभाग की मदद ली और पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को इस काम के लिए लगाया पुलिस और आबकारी विभाग को जबरदस्त सफलता हाथ लगी जब उन्होंने एक संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान बरखेड़ा नवाबगंज रोड रपटा वहद के जंगलों के पास उत्तराखंड नंबरों की डीसीएम गाड़ी को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा जिसके ऊपर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी वाह बरखेड़ा नगर पंचायत से भाजपा टिकट की दावेदारी करने वाला श्याम बिहारी भोजवाल उसका सहयोगी बाबू पकड़ा गया जबकि तीन बलजीत सिंह ,गोपाल व ड्राइवर रोशन मौके से फरार हो गए पुलिस ने भाजपा नेता के पास से 11904 पव्वा देसी शराब वा 576 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है पुलिस अब इस भाजपा नेता के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी भी कर ली है।बीजेपी के बड़े नेता मामले को रफादफा करवाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए रहे लेकिन एक न चली।