उत्तर प्रदेश की राजनीति में वर्तमान समय में सबसे बड़ा मुद्दा अतीक अहमद बना हुआ है ।पिछले कुछ दिनों से पूरे दिन राजनीति अतीक व उसके आसपास ही घूमती हुई नजर आ रही है।
एक तरफ जहां आज प्रयागराज से अतीक और अशरफ को कौशांबी पूछताछ के पश्चात ले जाया जा रहा था तो वही रास्ते में अचानक से अतीक की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उसे तत्काल वापस प्रयागराज के केल्विन हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।पुलिस का कहना है कि बेटे के मौत की वजह से अतीक को गहरा सदमा लगा है हॉस्पिटल में जांच के लिये भर्ती कराया गया है जांच के बाद पता चल पाएगा कि क्या दिक्कत थी।हॉस्पिटल में मीडिया कर्मियों ने अतीक को घेरने का काफी प्रयास किया लेकिन अतीक ने कुछ नही बोला और कड़ी सुरक्षा में उसे हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया है।