श्री रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर 4 फोर्सो को मिलाकर बनाई गई है स्पेशल फोर्स – डीजीपी यूपी
शासन स्तर पर तय होगा कहां कहां और कब तैनात की जाएगी स्पेशल फोर्स –डीजीपी यूपी
माफिया और अपराधी कहीं सुरक्षित न रहे इसके लिए हम अपना रहे है ट्रैकिंग सिस्टम –डीजीपी यूपी
यूपी पुलिस जनवरी 2024 की तैयारियों में अभी से जुट गई है । जब राम लला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है । यूपी पुलिस का मानना है कि उस समय और उसके बाद बड़ी संख्या में दर्शनार्थी अयोध्या आएंगे इसीलिए यूपी के नए डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा एडीजी प्रशांत कुमार और उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ अयोध्या पहुंचे और श्री राम जन्मभूमि परिसर के साथ क्राउड मैनेजमेंट व दर्शनार्थियों से जुड़ी व्यवस्था और सुरक्षा का बारीक तौर पर निरीक्षण किया ।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि 4 अलग-अलग फोर्स को मिलाकर स्पेशल फोर्स का गठन किया जा रहा है अभी तक उसकी 6 बटालियन तैयार हो चुकी है और आदि की बटालियन तैयार की जा रही हैं इनकी तैनाती को लेकर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा की इनकी तैनाती कहां कहां और कब की जानी है ।
वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जेलों में जिन भी अधिकारियों और जवानों की जरूरत होगी उन्हें तैनात किया जाएगा कहीं भी अपराधी और किसी भी जगह से अपनी गतिविधियों को अंजाम न दे पाए इसके लिए उनसे जुड़ी हर जानकारी को लगातार ट्रैक किया जा रहा है ।
यूपी के पुलिस मुखिया की अगुवाई में उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम ने राम जन्मभूमि परिसर और अयोध्या में बारीक निरीक्षण किया और क्राउड मैनेजमेंट से लेकर दर्शनार्थियों की व्यवस्था और सुरक्षा पर गहन मंथन किया । यूपी के डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने साफ किया कि अगले 10 वर्षों में अयोध्या और प्रयागराज के साथ काशी में जितनी भीड़ दर्शनार्थियों की है उससे 50 गुना बढ़ जाएगी जिसके लिए पहले से तैयारी जरूरी है और हर बारीक चीजों पर मंथन किया जा रहा है । राजकुमार विश्वकर्मा ( डीजीपी यूपी ) ने कहा यहां पर हम लोगों ने इंटरनल डिसकस किया है काशी प्रयागराज अयोध्या तीनों हम लोगों के हिसाब से पवित्र स्थल हैं जिस हिसाब से भीड़ है 10 सालों में मेरे हिसाब से 50 गुना भीड़ हो जाएगी क्योंकि अभी साउथ इंडियन का क्राउड थोड़ा प्रयागराज और काशी आता है लेकिन प्रयागराज और अयोध्या बहुत सारी चीजें चल रही है कांट्रेक्शन का काम चल रहा है तो हम लोग उसे गति को कैसे हैंडल करें कार के लिए कहां पार्किंग देना है कहां फैसिलिटेशन सेंटर देना है आज हम लोगों ने जब बात किया तो एक-एक चीज कहां लोग जूता उतारेंगे अंदर किस तरफ से जाएंगे वापस कैसे आएंगे कहां से प्रसाद खरीदेंगे वापस अपने बच्चे के साथ में कहां से बाहर निकालेंगे हर चीज की माइक्रोमैनेजमेंट हर चीज डिस्कस किया । अयोध्या में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ेगी तो उसके हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद करनी होगी । इसके लिए उनका कहना है कि नए और अयोध्या के कई अन्य स्थानों पर वाच टावर बनाए जाएंगे सरयू में मोटर बोट पर सवार जेल पुलिस की संख्या बढ़ाई जाएगी और एक्सरे मशीन समेत वह सारे उपकरण खरीदे जाएंगे जिनसे प्रत्यक्ष पुलिस की तैनाती के बजाए आधुनिक उपकरणों के जरिए सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जा सके इसके लिए 77 करोड़ रुपए के आधुनिक उपकरणों को खरीदने की मंजूरी मिल चुकी है ।
राजकुमार विश्वकर्मा ( डीजीपी यूपी )ने बताया पैरामिलिट्री फोर्स हमारी है पीएसी है स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स हैं और सिविल पुलिस है 4 तरह की फोर्स हैं यह नीतिगत निर्णय है गर्भ गृह के सेंटम सेंटोरम में किसकी ड्यूटी होगी, उसके बाहर परिसर में किसकी ड्यूटी होगी, फैसिलिटेशन सेंटर पर किसकी ड्यूटी होगी, एक्स-रे के लिए किसकी ड्यूटी होगी और पूरे रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन और ब्लू जोन में किसकी सिक्योरिटी होगी यह नीतिगत निर्णय है जो शासन लेता है माननीय माननीय मुख्यमंत्री जी लेते हैं उसी हिसाब से इस टास्क को हम लोग डिवाइड करते हैं और पूरा अमरेला एडिशनल डीजी जोन और एडीजी सिक्योरिटी इन लोगों के अंदर रहेगा। हम इस पर सभी को भरोसा दिलाते हैं कि जो भी हमारे दर्शनार्थी आएंगे वह सब हमारे परिवार की तरह हैं और बेस्ट से बेस्ट सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी ।